Instagram on PC/Laptop: हम इंस्टाग्राम को mobile application मानते है. और ये सही भी है. Instagram mobile यूजर के लिए ही बनाया गया एक फोटो और वीडियो saring app है. मगर आजकल हम काम करते करते, mobile को बिना हाथ लगाए अपना instagram account का status check करना चाहते है. वो भी हमारा laptop या desktop का screen में. मगर कैसे किया जाताहै वो हमें पता नहीं होता है. आज का लेख उसी का हल को लेकर.
हम इस hindi article में बताएँगे कैसे आप instagram को pc/laptop में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. मोबाइल के जैसा ही photo और video अपलोड कर सकते है. और share भी कर सकते है. और ये जानकारी आपको step by step दिया गया है सुभ्रा सोम ब्लॉग में. दो तरीका बताया जायेगा, जो कोई भी कर सकता है technical हो या न हो. पढ़ते रहे.
How to run Instagram on PC and Laptop?
दोस्तों पहला प्रोसेस जो हम दिखाने जा रहे है. वो है keyboard में कुछ बटन को दबा कर. जो बिलकुल आसान है और इसके लिए आपको कोई भी software या extension को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. मगर इसमें आप इंस्टाग्राम को मोबाइल के जैसा इस्तेमाल तो कर लोगे. मगर फोटो वीडियो बगेरा upload या फिर delete नहीं कर पाओगे.
मगर जो दूसरा तरीका हम दिखाने जा रहे है वो बिलकुल Instagram on mobile ही है. सिर्फ फरक ये है की ये आप big स्क्रीन जैसा laptop और desktop में चला रहे होंगे. इसमें photo and video upload के साथ remove भी कर पाओगे. like, comment सभी होगा. निचे देखिये step by step process. और सीखिए कैसे इंस्टाग्राम को लैपटॉप और PC में चला सकते है.
Run Instagram on PC/Laptop by keyboard soft keys
- 1 स्टेप: google में Instagram लिखे और enter दबाएं.
- 2 स्टेप: फर्स्ट रिजल्ट जहा instagram लिखा है उसे क्लिक करें. instagram.com खुलेगा. जैसा की निचे पिक्चर में दिख रहा है.
- 3 स्टेप: अगर आप पहले कभी इंस्टाग्राम को pc या laptop में खुले है तो “continue as” के बाद आपका instagram user name दिखेगा. उसे दबाये. बरना आप सेकंड ऑप्शन signup with email or phone number को दबाये.
- 4 स्टेप: left top position में जो 3 dots दिख रहा है उसे दबाये.
(अगर 3rd और 4th steps आपका ब्राउज़र में नहीं आ रहा है, तो सीधा 5th स्टेप में आपको जाना है. और आपको निचे दिए गए इमेज का जैसा layout मिलेंगे)
- 5 स्टेप: Log In option को दबाये.

- 6 स्टेप: फर्स्ट बॉक्स में Phone number, username or email को डालें. जो आपका insta account में डाला हुआ है.
- 7 स्टेप: सेकंड बॉक्स में Password डालें और Log In में क्लिक करें.

- 8 स्टेप: इसके बाद जो स्टेप है, ‘Save your login info’. अगर Save Info करते है, तो अगला बार आप same laptop या pc में login info दिए बिना ही login कर पाओगे.

- 9 स्टेप: अब आपको अपना keyboard में Ctrl + Shift + I दबाना है.
- 10 स्टेप: अब Ctrl + Shift + M दबाये. इससे आप जब भी pc या laptop से login करोगे, वो mobile view में ही ओपन होगा.

Note: ये क्रोम ब्राउज़र में होगा, पेज इमेज के जैसा दिखेगा. क्रॉस को दबाके एक्स्ट्रा पोरशन को ऑफ कर दें. और अगर आप Mozilla Firefox इस्तेमाल कर रहे है तो सिर्फ Ctrl + Shift + M को दबाये, mobile view खुल जायेगा.
How to open Instagram on PC via Extension
- 1 स्टेप: गूगल में लिखिए Instagram Extension. और पहला रिजल्ट को क्लिक करें.
- 2 स्टेप: Extension for Instagram नाम का एक्सटेंशन ओपन होगा. उसे ‘Add to Chrome’ बटन को दबाके इनस्टॉल करें.

- 3 स्टेप: ‘Add Extension’ में क्लिक करें.

- 4 स्टेप: extension क्रोम में ऐड हो चूका है. उसे पिन करने के लिए exiension button को दबाये. जैसा की इमेज में दिख रहा है.

- 5 स्टेप: अब Pin Button को दबाये. निचे इमेज के जैसा.

- 6 स्टेप: ब्राउज़र के left top corner में instagram logo दिख रहा है. उसे दबाके instagram open करें.

Conclusion
Instagram को mobile view में कैसे खोल सकते है? ये अपने सिख लिया. मगर Instagram एक मोबाइल अप्लीकेशन है. उसे mobile के लिए ही बनाया गया है. तो उसे मोबाइल में अगर उसे मोबाइल में अगर उसे करते है तो ज्यादा efficiently काम करेगा. मगर laptop या desktop में काम करते करते अपना काम चलाने के लिए instagram excess ऊपर दिए गए उपाय से कर सकते है.
दूसरा तरीका है एक्सटेंशन के जरिये. और ये chrome web store में मौजूद है. लाखो लोगोने इसे डाउनलोड और इनस्टॉल भी किया है. और ये सेफ भी है. मगर फिरभी गूगल आपको report करने का ऑप्शन देता है. अगर आपको लगता है की ये आपका डाटा का मिसयूज कर रहा है तो इसे गूगल में रिपोर्ट भी कर सकते है. इससे google द्वारा जरुरी कदम उठाया जायेगा.