मजाक के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के लिए या किसी व्यक्ति को लेकर text या video या image के जरिये बंग्यातक तरीके से fun create करना..
Meme Hindi परिचय: दोस्तों जब भी हम थोड़ा मस्ती के मिजाज में होते है तब Memes ढूंढ़ने लगते है internet में. आज कल meme एक trending word पूरी वेब दुनिया में बन चुकी है. Meme hindi, english, bengali और कई राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय भाषा में मिलते है. असलमे हम meme share करके छोटासा fun create करते है. और कभी कभी किसीको चिढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल करते है. ये image और video के रूप में ज्यादा लोकप्रिय है. Popular meme हमें social media में मिलते है.
what meme means
Meme एक संज्ञा या noun है. जिसका अर्थ होता है, एक बिचार जो society में एक बेक्ति के द्वारा दूसरे बेक्ति तक पौछाया जाता है. जिसका माद्यम कुछ भी हो सकता है. जैसा की एक छवि(image), वीडियो(video), लेख (text) इत्यादि. ये छोटा सा विनोदी शब्द से बनाया गया हँसाने के उदेस्य से बनता है. आज Internet के ज़माने में ये social media में तेज़ी से फैलता है. Facebook, Instagram, tweeter का users इसे खूब इस्तेमाल करते है.
Meme का hindi meaning है ‘एक बेंघातक शब्द’. पर जैसा की हमने बताया, अभी ये सिर्फ शब्द में ही सिमित नहीं है. इनके वीडियो रूप और छबि रूप भी मिलने लगे है. आज के समय पर, मेमे छबि और वीडियो के जरिये भी प्रकाश किये जाते है.
पर आदि युग से हम किसी को हँसाने के लिए छोटे छोटे शब्द का प्रयोग किया करते थे. वही आगे चल कर meme का रूप में हमारे सामने है. Meme शब्द तो बिदेशी है. हम समझते है चुटकुले। और उसे ही थोड़ा मिर्च मशाला लगाकर मेमे का रूप दिया गया. अशल में मेमे चुटकुला ही है, जिसे हमारे बड़े बुजुर्ग, दादी नानी सुनायी करती थी.
How to make templates for memes?
दोस्तों image meme और video meme बनाने का कई सारे टूल्स इंटरनेट में मौजूद है. Meme बनाने के लिए आप कोई भी online tool का इस्तेमाल कर सकते है. बोहोत सारे मात्रा में meme maker या meme generator वेबसाइट मौजूद है. हम image meme बनाने के लिए, आपको दो लोकप्रिय वेबसाइट का इस्तेमाल सिखाएंगे. एक का नाम है Adobe Spark और दूसरा है Canva. दोनोही आसान interface के साथ आते है. इसके अलावा आप android apps के मदत से भी editing करके memes create कर सकते है. फ़िलहाल ऊपर बातये गए process में चलते है और देखते है आसानी से मेमे कैसे बनाते है.
How to make Image meme
इमेज मेमे बनाने के लिए process 1 में पहले हम Adobe Spark का इस्तेमाल करेंगे। और उसके बाद process 2 में देखेंगे Canva सॉफ्टवेयर के मदत से मेमे बनाने का विधि। तो चलिए देखते है.
Process 1: Adobe Spark
- 1 स्टेप: Google में सर्च करें Adobe Spark (या फिर यहाँ क्लिक करें click here)
- 2 स्टेप: वेबसाइट खुलने के बाद, Start Now पर क्लिक करें

- 3 स्टेप: प्रोफाइल बनाने के लिए continue with google को दबाये

- 4 स्टेप: अपना G Mail account को सेलेक्ट करें

- 5 स्टेप: Continue को क्लिक करें

- 6 स्टेप: Blue Plus button को दबाके नया प्रोजेक्ट ओपन करें

- 7 स्टेप: Facebook Post को सेलेक्ट करें(आपको जिसके लिए मेमे बनाना है उसे आप choose कर सकते है)

- 8 स्टेप: नया फोटो Upload करने के लिए, Upload Button को दबाये

- 9 स्टेप: या फिर कोई भी Spark Template को choose करें

- 10 स्टेप: Create Button को दबाये

- 11 स्टेप: गूगल ओपन करके फ्री मोटिवेशनल लाइन को copy करलें

- 12 स्टेप: Template के main text portion में डबल क्लिक करें

- 13 स्टेप: Copy किया हुआ text को pest करें


- 14 स्टेप: अब Meme को download करके सोशल मीडिया पर share करें

Process 2: Canva
Canva online software में भी हम आसानी से Meme बना सकते है. प्रोसेस लगभग Adobe Spark की जैसा ही है. बोहोत ज्यादत फर्क नहीं है. इसीलिए डिटेल्स में नहीं बता रहे है. आपको उसी प्रकार से google में Canva सर्च करके वेबसाइट में जाना है.

- 1 स्टेप: Open Canva and log in with Gmail (या फिर यहाँ क्लिक करें click here)

- 2 स्टेप: Create a design पर क्लिक करें

- 3 स्टेप: लिस्ट में से एक Template को choose करें या फिर खुदका Image को upload करें

- 4 स्टेप: Text Font को choose करें
- 5 स्टेप: मनपसंद Color को पसंद करें
- 6 स्टेप: Font Size को भी adjust करें

- 7 स्टेप: Meme download करें
How to create Video Meme
Video Meme बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को follow करना है.Video Meme के लिए आपको एक वीडियो क्लिप की जरुरत पड़ेगी. जो आप खुद मोबाइल से shoot कर सकते हो. या आपको online भी मिल जायेंगे. तो चलिए steps देखते है. दो पार्ट्स में देखिये, समझने में आसानी होंगे.