Processor (“What is” and “how it works“) Hindi: Processor एक ऐसी चीज है जो computer या अन्य electronic device के अंदर संस्थापन किया जाता है. ये एक small chip है, जो यूजर द्वारा कोई भी data को अपने अंदर सही तरीके receive करते है. जिसे input कहते है. और data को उतना ही सही तरीके से user needs के ऊपर ध्यान देते हुए processed result को deliver करते है. जिसे output कहते है. आसान भासा में हम processor meaning in hindi को समज सकते है. और ये भी सवाल का जवाब पा सकते है how processor work या processor काम कैसे करता है.
विषय - सूची
Processor meaning in hindi
ये तो हमने जान लिया processor क्या है और ये काम कैसे करते है. processor meaning भी हम जान चुके है. अब अगर बात करें प्रोसेसर को हिंदी में क्या कहते है. तो processor in hindi में क्या कह सकते है ‘संसाधित करने का यन्त्र’.
मतलब (meaning)?
वैसे तो processor hindi में भी प्रोसेसर नाम से ही परिचित है. या आप इसे केवल संसाधक कह लीजिये. इसका अलग से कोई नाम तो नहीं दिया गया. मगर आप इसके काम का बिस्लेशन है. तो मान लीजिये आपका कोई कंपनी है और आप उसको सही तरीके से चलने के लिए एक मैनेजर रख्हा हुआ है. बस computer में प्रोसेसर भी ये ही काम करते है.
The technical term of processor:
हीट सिंक जिंक और कॉपर मिश्र धातु द्वारा बनाया गया है और प्रोसेसर से जुड़ा हुआ है.
A Heat sink is made by zinc and copper alloy and is attached to the processor.
What is Processor in hindi
सहज और एकमात्र भाषा मे कहे तो processor हमारे मस्तिष्क का जैसा ही एक controller है जो एक electronic device को मैनेज और कंट्रोल करता है. Processor computer की brain है और इसके द्वारा ही computer ठीक तरह से काम कर पाता है. Processor computer के अलावा कोई भी gadgets में लगा हो, काम एक ही तरह करता है. इस hindi blog में आपको पूरी जानकारी मिलेंगी.
Computing में एक processing unit लगी रहती है. जिसे processor कहते है. जो एक electronic circuit है. ये computer hardware और software के बिच में एक bridge बनके external data को अपने अंदर ले कर उसे process करता है. और उसके बाद यूजर के command के तहत मनचाही results या output प्रदान करता है.
Processor ये सारे काम millions और trillions of calculations के माध्यम से कर पाते है. और इतनी सारे calculation process ये कई टूकरो में करते है. इसलिए इन्हे microprocessor भी कहते है. हलाकि सबसे परिचित term जो हम सब इस्तेमाल करते है, वो है CPU. जिसका पूरा नाम और अर्थ है central processing unit. वैसे CPU बहुत सारे components की समष्टि को कहते है. दोस्तों ये hindi blog आपको क्या value दे रही है? कमेंट कीजियेगा.
Type of processor
- Hardware
- Software

Hardware Processor
Processor की दो प्रकार में से hardware processor वो है जिसमे electronic circuit शामिल है. जिसका काम है external data process करना. जैसे की memory. Hardware processor में CPU, Multi core processor और front end processor शामिल है. Central processing unit (CPU) के अंदर microprocessor आते है. किउकी एक प्रोसेसर अपना काम कई टुकरोंमे बाँट कर करते है. जो हमने पहले ही बताया.
दोस्तों प्रोसेसर की प्रकार भेद में micro processor की और भी ज्यादा sub section है. जिसे आप ऊपर दी गयी info-graph और नीचे दी गयी लिस्ट में देख सकते है.
- Application-specific instruction set processor (ASIP)
- Graphics processing unit (GPU)
- Physics processing unit (PPU)
- Digital signal processor (DSP)
- Coprocessor
- Floating-point unit
- Network processor
Digital signal processor या DSP का और एक deviation है. जिसे Image processor कहते है. इसका काम होता है image को process करके output देना. आम तौर पर Camera, mobile phones आदि में लगाई जाती है.
Software Processor
दोस्तों hardware processor के बाद आते है software processor. जो दो तरह का होता है. एक है word processor. जिसका hindi meaning है शब्द संसाधन. और दूसरी है document processor. जिसका हिंदी में मतलब है दस्तावेज का प्रोसेसर या processing. मूल तौर पर document processor के माद्यम से text document को process करता है computer. ये एक application है.
दूसरे छेत्र में document processor application के द्वारा process की गयी data को document processor एक visual layout के माद्यम से finale output देता है.
What is CPU?
दोस्तों CPU पूरा नाम है Central Processing Unit. ये processor एक computer chip है. जो motherboard के साथ जुड़ा हुआ रहता है. पर इसको कई अन्य चीजोंका सहारा मिलता है एक complete data process करने के लिए.
हमारे CPU या processor एक hi-tech calculator की तरह ही काम करते है. Means इसे काम करने के लिए एक operating system की जरूररत परती है. जिसे हम Os कहते है. Os computer, laptop, mobile phones, tablets, digital camera से लेकर उन्ह सभी modern device में रहती है, जन्मे CPU chip रहता है. ऑपरेटिंग सिस्टम या Os में जो लोक प्रिय है, उनका नाम है Microsoft Windows, Apple mac OS, Linux, Android and Apple’s iOS.
CPU processor chip कई आकृति में होते है. जैसे कि round या squares. खैर motherboard के ऊपर processor को एक heatsink device से भी जोड़ा जाता है. किउकी जब CPU data process करते है तब बोहोत गर्मी का उतपादन होता है. heat-sink उस गर्मी को control करता है. ताकि data processing में कोई बिपत्ति न आ पाएं. Calculator के जैसा काम करने वाले इस processor या CPU को कई कंपनी अनेक shape और size में बनाती है. popular processor बनाने वाली कंपनी है Intel.
इंटेल और अन्य microprocessor निर्माता पहले से ही next generation chips पर काम कर रहे हैं. ताकि भविष्य में और भी smart processor का निर्माण किया जाये.

Components of CPU (CPU में क्या क्या parts रहती है)
चलिए थोड़ा जान लेते है processor parts या components क्या क्या लगती है. और काम क्या करती है.
- Memory or Storage Unit
- Control Unit (CU)
- ALU (Arithmetic Logic Unit)
Components | Work(English) | Work(Hindi) |
---|---|---|
Memory or Storage Unit | Store Data | डेटा को store करता है |
Control Unit (CU) | Extracts instructions from memory and decodes and executes them. | मेमोरी से निर्देश निकालता है और डिकोड करके उन्हें निष्पादित करता है |
ALU (Arithmetic Logic Unit) | Performs arithmetic and logical operations. | अंकगणित और तार्किक संचालन करता है। |
Function of the CPU/Processor
दोस्तों अब तक हम जान चुके है processor in hindi. Processor क्या है. और processor को CPU कहने का तात्पर्य. अब जानेगे CPU computer में क्या काम (function) करते है और कैसे करते है? दोस्तों क्या आप जानते है ये CPU जो एक processor है असल में computer में किउ लगी रहती है? चलिए जानते है.

CPU का मुख्य काम जो है, वो है hardware और software को सम्भालना. कोई भी data, information, या instruction इनके द्वारा किया गया कोईभी गतिबिधि को ये processor control करते है. ये commands के माध्यम से सारी चीजें करती है. computer program को चलाने के लिए दी गयी आदेश को commands कहते है. ये computer का भासा होता है. और इस computer language के जरिये ही कम्यूटर समज पाते है आप क्या कहना चाह रहे हो. और ये साडी प्रक्रिया processor (CPU) में चलती है. इसी कारण से इसे computer brain कहते है.
जैसे की आप ऊपर दी गयी info-graph देख रहे है. CPU चार तरह का काम को अंजाम देने के लिए कंप्यूटर में लगी रहती है. क्या क्या है वो काम?
- Receive Information: सबसे पहले एक user की information को CPU अपने अंदर input करता है. Computer की भाषा में इसे कहते है Fetch.
- Calculation: अब क्या डाटा user ने put किया है उसे processor (CPU) calculate करके पता लगाता है. इसे Decode कहते है.
- Operation: अब receive की हुयी data को internal processing किया जाता है. इसे Execute कहते है.
- Result: अब user को result प्राप्त कराते है. इसे Writeback कहते है.
Fetch प्रक्रिया
सबसे पहले processor data fetch करती है. मतलब memory से data को प्रोसेसिंग के लिए अपने अंदर ले कर अति है. ये कार्य एक नंबर या कई sequence of numbers के द्वारा होता है. memory से data को fetch करने का निर्देश P C नाम का Program counter देती है. ये पहली चारा घटने के बाद P C दूसरी instruction को देती है. और इसी तरह से fetch प्रक्रिया चलते रहता है. Modern processor में cache data के रूप में instruction पहले से ही मौजूद किया जाता है. ताकि fetch प्रक्रिया जल्दी हो पाए. जबभी data match करती है उसे cache counter से लिया जाता है.
Decode प्रक्रिया
Memory से लिया गया fetch data को अब अगले चरण में CPU processes करने के लिए रेडी है. Decode काम को करते है instruction decoder नाम की circuit . ये instruction को signal में बदल देती है. इसके बाद CPU का instruction set architecture (ISA) नाम का प्रक्रिया opcode नाम का field को बताते है क्या काम करना है. बस अब processor काम को अंजाम देती है.
Execute प्रक्रिया
Fetch and decode प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, अब समय है execute की. CPU architecture इसे निर्धारित करते है की execution एक single action से सम्पूर्ण हो पाएंगे। या फिर sequence of actions की जरुरत पड़ेगी. इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहायता करती है arithmetic logic unit (ALU). ये unit ALU ज्यादातर input and out put से खुदको जोर कर रखती है. किउकी processor की ये सबसे महत्या पूर्ण work को समय पर इसे पूरी करना है. वैसे execute process में CPU का लगभग सभी हिस्सा जरुरत अनुसार जुरकर काम पे लग जाती है. computer on करते ही Fetch-decode-execute cycle चालू होती है. और ये हर बार होती है.
Writeback प्रक्रिया
Storing की इस प्रक्रिया में executed data को memory में store किया जाता है. इस काम का जिम्मेदारी भी ALU के ऊपर रहती है. AlU out put memory से जुड़ा रहता है. अगर डाटा बोहोत ही ज्यादा बड़ी होती है, तब एक arithmetic overflow flag या V flag से रिजल्ट का साइज को समझाया जाता है.
Types of CPU (Available in the market)
दोस्तों सामान्य प्रयोजन के अनुशार 5 types of processor या CPU होते है. जैसे की
- Microcontroller
- Microprocessor
- Embedded Processor
- Digital Signal Processor (DSP)
- Media Processor
मगर ये थोड़ा in depth जानकारी हो जाएंगे. जिसको और हिंदी ब्लॉग में explain करेंगे. अभी फ़िलहाल के लिए हम CPU कहने से जिस चीज को समझते है उसकी बात करते है. सामान्य तौर पर हम घर पर computer में CPU’s use करते है. जिसका कई प्रकार बाजार में पाया है. ये Cpu मतलब प्रोसेसर बनाने बलि सबसे परिचित कंपनी है Intel और AMD. जो हर दिन और बेहतर काम कर रहे है इस चैत्र में. Intention है और भी बेहतर CPU का खोज.
हम सबने Intel Pentium processor के बारेमे सबसे ज्यादा सुने है. और मुझे लगता है Pentium 4 सबसे ज्यादा हमारे घरोका system की CPU में लगा हुआ है. इसके अलावा Athlon, Duron, Celeron भी काफी popular processor है.
दोस्तों हम system on करते है, तब एक चीज नज़र आते है. वो है 32 bit और 64 bit. और हम processor की प्रकार इसी से समजते है. असल में इसे CPU architecture कहते है. 32 bit का मतलब होता है हमारे CPU 32 bits of data स्थानांतरण कर सकते है per clock cycle में. ये clock की गति को भी मापा जाता है clock speed के जरिये. Meaning जानेगे आगे इस hindi blog में.
Latest CPU’s
Nano Technologies में प्रगति के साथ साथ processor की टेक्नोलॉजी भी बदल रही है. दोस्तों architecture कि बदलाव के साथ अभी processor और भी आधुनिक बन चुके है. जैसे की Intel Itanium, AMD Opteron Series, Xeon Series, Core i9 processor, 9th Gen Core i5 and Core i7 models, i7-9700K और भी बोहोत सारे. ये आधुनिक processor है. और इसके लिए आपको high configuration system की जरुरत पड़ेगी. कुछ processor आपको play station में इस्तेमाल दिख जाएंगे. किउकी gaming processor तो high end होना जरुरी है. तभी high end gaming हो सकती है.
दोस्तों आपको लग रहा है ये core क्या है? बताएँगे आगे चलके. उससे पहले बता दे, अभी आप जो हर एक types of CPU की नाम देख रहे हो. मगर पहले हर प्रोसेसर को नाम नहीं बल्कि number से पहचाना जाता था. जैसे Intel 80486(486) processor. Intel की Pentium processor को पहले 80586 नंबर से पहचाना जाता था.
Processor of Mobile Phones
Mobile phones, tablets जैसा छोटे gadgets में फिट होने के लिए design किया जाता computer CPU से बहुत ही small size, नन्हा सा एक processor. जैसे computer CPU में chip-set बड़ी होती है. यहाँ portable computer के लिए small chips का इस्तेमाल किया जाता है. ये छोटा सा chip बोहोत ही कम voltage का खपत करता है. किउकी आप phones battery से चलाते हो. मगर Processor का काम करनेका method लगभग समान है.
Chip का design भी वैसे किया जाता है. और ये छोटासा processor बोहोत ज्यादा efficient है sleep mode के लिए. ताकि आप बार बार फ़ोन को lock unlock कर पाओ. इसकी और एक feature है, जब आप mobile का इस्तेमाल नहीं करते हो. उस हालत में processor की अधिकांश अंश बंद हो जाती है. तो अब आप जान चुके है what is cpu. हाउ CPu Works और जो बहोतो का सवाल था Processor meaning in hindi. मगर अभी और भी details देनी बाकि है. तो पड़ते रहिये.
Example of Mobile Processor
Processor Name | Permormance |
---|---|
Apple A13 Bionic | Very High |
Apple A12 Bionic | Very High |
HiSilicon Kirin 990 | Very High |
Qualcomm Snapdragon 865 | Very High |
Qualcomm Snapdragon 855 Plus | Very High |
Qualcomm Snapdragon 855 | Very High |
Samsung Exynos 990 | Very High |
Samsung Exynos 9825 | Very High |
Samsung Exynos 9820 | Very High |
MediaTek Helio G90T | High |
What is core in processor
अब ये Core क्या है. Processors के साथ इसे किउ बोला जाता है? सवाल अगर ये है तो जवाब भी हाज़िर है. दोस्तों CPu में कई core processor के बारे मे हमने सुना है. Core असलमे processor में ब्रेन का काम करता है. ये instruction लेता है. उसे पढता है और processing करता है. आसान भासा में आप कह सकते core processor में कई छोटे छोटे processor का समष्टि होता है. जो individually काम करता है. मतलब हर core एक task perform करता है.
पहले के ज़माने में हर processor में सिर्फ एक ही core हुआ करते थे. मगर अभी multi-core processor चलते है. जिसमे एक से ज्यादा cores रहते है.
example:- dual-core, triple-core, quad-core, 6-core, 8-core, and 12-core. इसके अलावा 16-core workstation processors का भी आबिस्कर किया गया.
What is Processor speed?
कितनी instructions and commands एक processor हैंडल कर सकता है. और कितनी तेजी से कर सकता है, इसके ऊपर CPU speed निर्भर करता है. Processor की speed को clock speed नाम से जाना जाता है. और इसको measure करते है gigahertz के जरिये. वैसे मूल तौर पर clock speed निर्भर करता है प्रोसेसर में number of cores कितने है.
What is CPU Clock speed or Clock rate
Clock Speed का अर्थ इस example से समझिये. घरी का पूरा एक चक्कर लगाने में समय कितना लगता है. वैसे हमारे घरोंका clock तो साठ सेकण्ड्स में अपना एक cycle पूरा करता है. वैसा ही processor में CPU’s clock speed rate को measure करने के लिए देखा जाता है, की एक second में CPU कितनि बार perform कर पाया.
Clock Speed rate को Hertz के द्वारा measured किया जाता है. मगर साधारण स्थिति में clock rate को gigahertz or GHz से मापा जाता है.
What is CPU Clock cycle
साधारण दृस्टि में clock cycle को हम मानते है speed of computer processor. technically समझे तो, इसे देखा जाता है इस तरह. एक oscillator के दो pulses के बिच का समय. oscillator एक circuit है जो repeated waveform बनाता है. और यहाँ दो wave को देख कर ही clock speed को जाना जाता है. और second में जितने ज्यादा wave बनेगे, processor speed उतनी तेज़ी से data processing कर पाएंगे.
History of the processor in hindi
सं 1960 के जमाने में पहली बार processor को बनाया गया. मगर ये आकर में बोहोत ही बड़ा और काम में बोहोत ही slow हुआ करते थे. मगर एहीसे सुरुवात हुयी future technology revolution का. जो आगे चलकर CPU बनने बाली थी. प्रोसेसर बाली silicon(SI) की खोज 1823 में Baron Jons Jackob Berzelius में किया था. ये एक basic component है processor बनाने की. मगर पूर्ण developed processor बनने में अभी सालो देर था.
Binary numbers 0 and 1 के ऊपर काम करने वाली processor आने में अभी वक़्त था. उससे पहले बोहोत components की खोज हुयी, जो आगे चलके CPU को बनाने बाली थी. सं 1968 में Robert Noyce और Gordon Moore नाम की बेक्ति ने एक कंपनी का रचना किया. जो आगे चलके क्रांति लाने वाली थी. कंपनी का नाम था Intel Corporation. और ये Intel ही 1971 में पहली Microprocessor की अबिष्कार किया. इस invention में Ted Hoff नाम की बेक्ति सहायता की. जो Intel का ही एक employee थे. और Microprocessor की co founder बने.
Processor revolution
Processor का नाम था Intel 4004. जो 60,000 OPS (operations per second) के स्पीड से काम कर सकती थी. और उस वक़्त इसकी कीमत थी $200. इसके बाद से लगभग हर एक दो साल में Intel एक नया औरभी improved processor को मार्किट में लेट रहे. और processor की क्रांति की सुरुवात हो चुकी थी.
Intel के इलावा अन्य कंपनी जैसे IBM, Motorola, Cyrix, Sun, AMD जैसे कंपनी भी अपना योगदान देते रहे. Intel ने Pentium processor को लाया March 22, 1993 में. Cyrix ने MediaGX processor को मार्किट में लाया 1996 में. उसी साल AMD ने introduced किया K5 processor. June 1998 में Intel द्वारा लाया गया पहली Xeon processor. AMD लाया Athlon processor series 1999 में और Opteron processors 2003 में. Intel ने released किया Core 2 Duo processor साल 2006 में. और इस तरह जर्नी चलती रही. कुछ लिस्ट हमने निचे शेयर किया.
Year | Invention | Inventor |
---|---|---|
1823 | Invention of silicon (Si) (ये एक मुख्य component है प्रोसेसर की) | Baron Jons Jackob Berzelius |
1947 | Transistor (ये भी एक मुख्य component है प्रोसेसर CPU की) | John Bardeen, Walter Brattain, and William Shockley |
1958 | Integrated Circuit (IC) | Robert Noyce and Jack Kilby |
1971 | Microprocessor | Intel – Federico Faggin, Marcian (Ted) Hoff, Stanley Mazor, Masatoshi |
1972 | 8008 processor | Intel |
1979 | Motorola 68000, a 16/32-bit processor | Motorola |
1987 | SPARC processor | Sun |
1989 | Coprocessors | Cyrix |
1991 | AM386 microprocessor | AMD |
1991 | Intel 486SX chip | Intel |
1993 | Pentium processor | Intel |
1995 | Cx5x86 processor | Cyrix |
1996 | MediaGX processor | Cyrix |
1997 | Pentium II | Intel |
1998 | Xeon processor | Intel |
1999 | Athlon processor | AMD |
2000 | Duron processor | AMD |
2001 | Pentium 4 processor | Intel |
2003 | Pentium M | Intel |
2005 | Dual-core processor | AMD |
2006 | Core 2 Duo processor | Intel |
Conclusion (निष्कर्ष)
प्रोसेसर की प्रगति की लम्बी इतिहास है दोस्तों. आज का modern CPu और सुरुवाती दोर का processor में जमी-आश्मान का फर्क आ चूका है. और digitization के साथ साथ technologies के field भी उन्नति के सिखर पर पोहोच रहे है. इनमे मुख्य भूमिका Intel, AMD जैसे कंपनी बरचर के भागीदारी निभा रहे है. इस Hindi blog में हमने कोशिश किया processor के बारे में हर जानकारी आसान सब्दो में समझा पाए. मगर हमने आधा ही बता सके. हमने बताया processor meaning in hindi. हमने बताया Processor क्या है (what is processor in hindi), हमने बताया computer cpu क्या काम करती है. इसके अंदर की बातें भी शेयर किया. processor की इतिहास भी आप जान चुके है.
Future processor और भी दमदार होने जा रही है future tech के साथ. ये हमारी उम्मीद से ऊपर जाकर काम करेगी. small size cpu हम use करेंगे जो powerful होगा और जिसका capabilities और भी बेहतर होगा. जो power consumption न के बराबर करेंगे. खैर ये तो हमारी कल्पना है. बिस्वास है ये सच जरूर होंगे. किउकी प्रगति के साथ साथ उन्नति अनिबर्य है. इसी hindi blog subhra som में आपको उसकी भी जानकारी मिलेंगी future में. बस आपका साथ बनी रहे.
दोस्तों अगर हमने आपको computer processor के बारे में कुछ भी जानकारी देने में सक्षम हुए, तो एक कमेंट जरूर करें. जिसे technology की article details में चाहिए हिंदी में, उसे ये आर्टिकल शेयर जरूर करें. आप अपना समय दिए, इसके लिए तहे दिलसे आपका धन्यवाद्.
[…] Read Now: A to Z about Computer Processor in Hindi […]
[…] motherboard, RAM ये चीजे लगी रहती है. मगर असलमे PROCESSOR क्या है? ये होती है कंप्यूटर के motherboard में लगी एक […]
[…] CPU chip का main काम होता है डाटा का प्राथमिक processing करना. microprocessor, microcontroller इस तरह का Cpu chip […]
[…] motherboard, RAM ये चीजे लगी रहती है. मगर असलमे PROCESSOR क्या है? ये होती है कंप्यूटर के motherboard में लगी एक […]