Pendrive icon change: हम सब ही Pendrive इस्तेमाल करते है. ये सबसे अच्छा portable storage device है. और ये pen drive हम सालो से इस्तेमाल भी करते है. Computer में एक बेहतरीन USB storage डिवाइस में पेन ड्राइव को हम सब पसंद करते है. ये एक Flash drive है. मगर computer या laptop में लगाने के बाद, ड्राइव आइकन में आपकी flash drive का लुक्स वही घिसी पीटी नज़र आते है. और हमें pen drive की वही पुरानी Icon पसंद नहीं आती है. अगर pendrive icon की पुराणी लोगो, जो की है एक drive icon है, उसकी जगह पर, आप अपना मनपसंद इमेज को आइकॉन के रूप में इस्तेमाल कर पाए तो कैसा होगा? और अगर हमारा खुदका image icon के रूप में लगा पाए तो वो बेस्ट होगा. तो चलिए जानते है कैसे पेन ड्राइव आइकॉन को चेंज किआ जाता है(how to change pendrive icon in hindi).
Pendrive Icon Change Steps Hindi
दोस्तों pendrive old icon change करके अपना image या फिर कोईभी मनपसंद picture को icon के जगह पर लगाने का कुछ आसान steps हम आपको बताने जा रहे है. जिसका मदत से आपको बिना कोई technical knowledge भी, icon change करने में कोई असुबिधा नहीं होंगे. आप सिर्फ स्टेप्स को फॉलो करें. हम पूरी प्रक्रिया को तीन पार्ट्स में बता रहे है. ताकि आपकी सुबिधा हो. Pen drive की आइकॉन एक नया रूप में नज़र आये
Pendrive Icon change Part One

- 1 स्टेप: फोटो में right click करें (जो फोटो आइकॉन में लगाना चाहते है)
- 2 स्टेप: Edit में क्लिक करें

- 3 स्टेप: File option में क्लिक करें (एडिटर ओपन होने के बाद मिलेंगे)

- 4 स्टेप: Save as पर क्लिक करें
- 5 स्टेप: BMP picture ऑप्शन में क्लिक करें
- 6 स्टेप: फाइल लोकेशन desktop को सेलेक्ट करें

- 7 स्टेप: File name बॉक्स में फाइल का नाम कुछ भी दे. Example के लिए नाम subhrasom दिया
- 8 स्टेप: जिसका निचे save as type ’24-bit Bitmap’ दिखाए दे रहा है, उसे ही रहने दे
- 9 स्टेप: Save ऑप्शन में क्लिक करें
- 10 स्टेप: अब पुराणी image को delete कर दे
Change Icon of Pendrive Part Two
- 11 स्टेप: अब desktop में माउस का दाएँ बटन को दबाये (right click)
- 12 स्टेप: New ऑप्शन को दबाके, Text Document को दबाये. जैसा नीचे दिए गए इमेज में दिख रहा है. (इससे एक Notepad फाइल बनेगे)

- 13 स्टेप: Notepad के ऊपर double click करके इसे ओपन करें
- 14 स्टेप: इस कोड को लिखे
[autorun]
icon = subhrasom.bmp
(दोस्तों इसमें मेरा फाइल का नाम subhrasom था, आपका फाइल नाम जो है उसे आपको देना है. और उसके बाद .bmp देना है. और याद रखे कोड में = के दोनों तरफ space देना है.)

- 15 स्टेप: अब file में क्लिक करके save as को दबाये

- 16 स्टेप: अब desktop में क्लिक करके file का नाम दे autorun.inf
- 17 स्टेप: अब Save as type में all files को सेलेक्ट करें
- 18 स्टेप: Save ऑप्शन को दबाते हुए फाइल को सेव करें

Pendrive changing Icon Part Three
- 19 स्टेप: आपने जो फाइल create किया उसे और image file को एक साथ सेलेक्ट करें और कीबोर्ड का ctrl बटन को दबाके c बटन को दबाये(इससे दोनों फाइल कॉपी हो जायेंगे)
- 20 स्टेप: Pendrive को अपना Laptop या pc में insert करें
- 21 स्टेप: डबल क्लिक करके pendrive को open करें
- 22 स्टेप: अब ctrl को दबाके v को दबाये (इससे दोनों फाइल pendrive में दलजायेंगे) जैसा की इमेज में दिख रहा है

- 23 स्टेप: अब pendrive को laptop/pc से निकाल कर दोबारा लगाए
- 24 स्टेप: desktop में क्लिक करके pen drive icon को देखे, आपका pendrive icon change हो चूका है. नीचे दिखाया गया इमेज का जैसा

Pendrive icon change Conclusion
- एक इमेज लेना है
- इमेज का फॉर्मेट को .bmp करना है
- एक notepad file बनाना है
- उस नोटपैड में ये कोड:
[autorun]
icon = अपना filename.bmp लिखना है - अब फाइल का नाम autorun.inf लिख कर सेव करना है
- pen drive को कंप्यूटर में लगाना है
- Notepad file और image file को पेन ड्राइव में डालना है
- अब पेन ड्राइव को एकबार निकाल कर दोबारा कंप्यूटर में insert करना है
also read कंप्यूटर क्या है? काम कैसे करता है? इसके कितने प्रकार है? जानिए हिंदी में
Very helpful thank you sir 🙏👍
welcome Mam
Universe blesses you…
good post
Thanks…God bless you