angel number 888: meaning and symbolism in hindi

जैसा की हर एक angel number ही एक माध्यम होता है, universe की सन्देश को हम तक पोहचाने का. वैसा ही angel number 888 भी ब्रम्म्हांड का, एक communication का माद्यम है.

हर एंजेल नंबर ही खास मकशद से यूनिवर्स की खास मेसेज को हम तक लाने के लिए ही दिखाई देना शुरू होता है. हलाकि ये तब ही होता है, जब हमारी awareness कुछ हद तक जागते है. और हम स्पिरिचुअल कार्य में लिप्त है.

वैसे हमारे पालन कर्ता गॉड, इस्वर या यूनिवर्स कुछ भी कह लो, सबकी रक्षा और मदत करते है हमेशा। पर हमें भी जागरूक होना जरुरी है. हमें खुद की vessel को तैयार रखना है, तभी blessings और supernatural power हमें मिलते है, और हमें गाइड करते है. और जब ये होता है, तब यूनिवर्स अपने angels को हमें सही रह दिखाने के लिए भेजते है. एंजेल्स हमसे बात करते है तरह तरह के संख्या का पैटर्न के जरिये. उन्ही में से एक है angel number 888.

Number 888 meaning

angel number 888 है पॉजिटिविटी और abundance का. ये संख्या इन्शान के जीबन का हर एक छेत्र में पॉजिटिव बृद्धि को दर्शाता है. चाहे वो wealth हो, relationship हो या फिर health के मामले हो. इस number 888 पैटर्न अगर बार बार दिखाई दे रहा है, तो इसका साफ़ मतलब है आपके जीबन में बोहोत से गुडनेस आनेवाले है.

888 angel number का ये मीनिंग भी होता है, की आप इतने समय से जो hard work कर रहे हो, उसका फल को चखने का समय आ चूका है. वो कोई चित्र में हो, समय आ चूका है, आपको अपना कड़ी मेहनत का फल प्राप्त करने का.

ये number आपको बिशिष्ट रूप से आपकी financial prosperity के बारे में भी बता रहे है. जबभी ये संख्या sign के रूप में बार बार दिखेंगे, तो आपको खुसी से झूमना चाहिए। किउकी यूनिवर्स इसके जरिये उनका असीम आशीर्वाद आपके ऊपर बौछार करने के बारेमे आपको बता रहे है.

angel number 888 background image in yellow color with dark blue fonts
angel number 888

संख्या 8 जब अगल बगल बैठ कर एक पैटर्न बनाते है, तब ये एक symbol है की आपको God, Universe, Prime Creator के तरफ से unlimited abundance का आशीर्वाद मिल रहा है या मिलने जा रहा है.

Numerology facts of number 888

Numerology में इस ८८८ संख्या का विशेष मान्यता है. Christian में 888 प्रतिनिधित्व करता है Jesus को.
चिनी नुमेरोलॉजी में number 888 का मतलब होता है ट्रिपल फॉर्च्यून। मतलब आपका भाग्य तीन गुना शक्तिशाली है. किउकी 8 नंबर को great fortune, धन और आध्यात्मिक ज्ञान का उपलब्धि से जोड़ा जाता है.

Love and angel number 888

Love का relationship में ये 888 angel number का मतलब होता है, नया और बेहतरीन person आपके जीबन में एंटर करने वाली है. हो सकता है ये आपके soul mate ही हो. ये आपके जीबन में खुसी समृद्धि का vibration ले कर आएंगी या आएंगे। ये आपका twin-flame को भी represent करता है.

पहले से ही रिलेशन में रहने वाले बेक्ति के लिए ये ८८८ नंबर अच्छे सबंध का प्रतिक है. ये आपको बता रही है, जो भी पर्सन के साथ आप अभी हो, वो ही आपके लिए एकदम उपयुक्त है. और आगे चलकर आपका बॉन्डिंग और भी गहरा होने जा रहा है. आप एक खुशाल जीबन इस बेक्ति के साथ बिताओगे.

आपको धियान रखना है, एक दूसरे का feelings का. आपको प्रयास करना है हर एक बात को समझना अपने प्यार को सम्मान देना. किउकी इससे आपके रिलेशनशिप और भी मजभूत और गहरा होने के प्रोसेस में boost मिलेंगे.

love relation में angel number 888 अपने सपनो के साथ आगे बढ़ने sign को भी दिखा रही है. हो सकता है, आपके present partner ड्रीम्स के रास्ते में रुकावट बने खरे है. इस हालात में love number 888 आपको dreams के साथ move forward के सलाह भी दे रही है. इसका कतई मतलब नहीं है, की अपना पार्टनर को बिच राह पर छोर दो. इसका मतलब ये हुआ, की आप अपना intuition को फॉलो करें। साथ में angels का guidance को समझे. और बैलेंस बनाने का कोशिश करें।

सबसे बेहतर उपाय है, जब कुछ भी न समझ आएं. total faith यूनिवर्स के ऊपर बनाये रख्हे। इससे love, joy और goodness का पूर्ण abundance आपके जीबन को भर देगा। बिस्वास करके देखे.

किउकी इस समय universe और आपके guardian angel आपके life-path का हर एक steps को गाइड कर रहे है.

read this: Angel number 999 in hindi

When we see 888 number

किउकी number 888 का मूल मतलब ये बयां करने के लिए आपके जीबन में उतरे है, की आपके जीबन abundance से भरने वाले है. और इसके लिए आपको पहले अपने भरा हुआ पात्र को खली करने के जरुरत है. जो anger, frustration, anxiety, ego जैसा लौ वाइब्रेशन से भरा हुआ है. इस पात्र को खली करने के लिए आपको कुछ चीजे पूरी मन से करना होगा। क्या क्या करना है समझ लीजिये

सबसे पहले आपको प्रतिदिन सुबह सुबह उठ कर योग करना है. और उसके बाद दयान(meditation) को प्रैक्टिस करना है. सोने से पहले भी मैडिटेशन करना जरुरी है. इससे आपका दिमाग और शरीर का नेगेटिव एनर्जी धीरे धीरे बहार हो जायेंगे.

आपको कोई negative thoughts को अपने मन में हॉबी होने नहीं देना है. इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करना है, की आप अपने ध्यान को अपने third eye के ऊपर ज्यादा से ज्यादा केंद्रित रखे.

किसीके बारेमें गलती से भी बुरा न सोचे. चाहे कितनी भी आप किसीके बेबहार से अतीत में दुखी हो चुके है. किउकी ये आपके अंदर ही negative energy का एक cycle का जनम देगी. जो आपका ही नुकशान करेगी. प्यार में रहे और प्यार बाटे।

Published by

4 thoughts on “angel number 888: meaning and symbolism in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *